फिर विवादों में घिरे पालखेड़ी पी. एम. श्री हाई स्कूल के प्रिंसिपल के.सी. मालवीय। अब विद्यालय के छात्रों को पड़ाते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ ही अंग्रेजों की प्रशंसा करने के ऑडियो हो रहे वायरल। प्रिंसिपल ने ऑडियो को भ्रामक बता कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग के साथ थाना कोतवाली आगर में दिया आवेदन
आगर मालवा-
एक बार फिर से पी. एम. श्री हाई स्कूल पालखेड़ी के प्रिंसिपल कै.सी. मालवीय चर्चाओं में है। इस बार उनकी आवाज में दो ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमें वें विद्यालय के छात्रों को पढ़ाते समय हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजों की प्रशंसा करते हुए सुनाई दे रहे है। बात ऐसी भी नहीं है कि कोई आपत्तिजनक बात अचानक मुंह से निकल गई हो ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि इस तरह की बातों को बच्चो के कोमल मन में काफी गहराई से उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
वायरल हो रहे इन ऑडियो की गिरीश न्यूज़ किसी प्रकार की पुष्टि नहीं कर रहा है साथ ही यह ऑडियो धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले होने से हम उन्हें यहां पर नहीं डाल रहे हैं।
हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद प्रिन्सीपल कै.सी. मालवीय ने थाना कोतवाली आगर पर एक आवेदन देते हुए इन ऑडियो को भ्रामक बताते हुए उन्हें बदनाम करने की एक साजिश करार दिया है। आवेदन में उन्होंने कुछ लोगों पर कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप भी लगाए हैं एवं इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ जांच कर वैधानिक कार्रवाई की मांग भी उन्होंने की है।
हम आपको बता दें कि इसके पहले भी प्रिंसिपल कै.सी. मालवीय आगर कलेक्टर द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से किए गए उनके अटैचमेंट को लेकर कलेक्टर पर काफ़ी गंभीर आरोप लगा चुके हैं इसके बाद प्रदेश स्तर पर वह चर्चा में आ गए थे अब उसके बाद एक बार फिर वह इन ऑडियो को लेकर चर्चा में है-