पालखेड़ी हाई स्कूल के बहुचर्चित प्राचार्य के. सी. मालवीय का मामला। अब प्राचार्य के समर्थन में दिया कुछ लोगों ने ज्ञापन। इसके पूर्व कुछ ग्रामीण और सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना भी अलग-अलग दे चुके हैं प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई हेतु ज्ञापन
आगर मालवा-
पालखेड़ी हाईस्कूल के बहु चर्चित प्राचार्य कै.सी. मालवीय की आवाज में धार्मिक भावना के ठेस पहुंचाने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद जहां एक और कुछ ग्रामीण और सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना अलग-अलग प्राचार्य पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं वही आज प्राचार्य के समर्थन में भी कुछ लोग सामने आए हैं। ऐसे ही लोगों ने आज बाइक रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्य के लिए पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। अपने ज्ञापन में इन्होंने बताया कि-
“शिक्षा की रक्षा एवं पी.एम. श्री प्राचार्य श्रीमान के.सी. मालवीय साहब की सुरक्षा” हम सर्व धर्म सर्व समाज के पालक ग्रामवासी, क्षेत्रवासी गुहार लगाते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी श्रीमान नरेन्द्र जी मोदी, भारत सरकार की मंशा अनुरूप शिक्षा व संस्कार प्राचार्य महोदय श्रीमान के.सी. मालवीय साहब के दिशा निर्देशन एवं समस्त शिक्षकगणों के द्वारा बखुबी दिये जा रहे है। हमें गर्व है कि इतने अच्छे समर्पित कर्मठ, विधवान एवं व्यक्तिव निर्माण करने वाले प्राचार्य श्रीमान मालवीय जी साहब इस पी.एम. श्री शाला को सरकार ने दिये है। जिनसे विश्व स्तर की शिक्षा एवं भारतीय संस्कार से युक्त सनातनी एवं उत्कृष्ट स्तर के भाविक नागरिक के तौर पर हमारे बच्चों का व्यक्तिव निर्माण एवं चरित्र निर्माण कर रहे है।
पी.एम. श्री प्राचार्य महोदय श्रीमान मालवीय साहब द्वारा हमारे बच्चों के लिए जो इस स्कूल में पढ़ते है पेयजल एवं पानी की मांग शासन एवं प्रशासन से की थी जो कि विगत वर्ष से आज दिनांक भी पूरी नही की गई, प्राचार्य जी को गलत राजनीति दबाव के एवं पूर्वाग्रह के कारण दिनांक 08/07/2024 को इस पी.एम. श्री स्कूल से 80 कि.मी. दूर कलेक्टर महोदय ने अटेच कर दिया एवं 09/07/2024 को उनका आदेश नियम विरूद्ध होने तथा जन भावना के दबाव में आकर निरस्त भी कर दिया। 10 जुलाई 2024 को हम सब ने उन्हे घोड़े पर बिठाकर ढोल ढमाका, फूलमालाऐं, सांफा आतीशबाजी करते हुए पूरे गांव में जुलुस के तौर पर निकालकर पी.एम. श्री शाला में उनका अभिनन्दन किया जिनसे खार खाकर उनके विरूद्ध अनुशासन हिनता की कार्यवाही तथा उनके विरूद्ध लगातार कोई न कोई षड़यंत्र रचकर शासन प्रशासन के लोग विभिन्न असामाजिक तत्व एवं समाज विरोधी संगठन एवं लोग गलत बयान बाजी कर प्राचार्य जी को वहां से हटाने और उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कार्य कर रहे है एवं विज्ञापन दे रहे है तथा भ्रामक जानकारियां उनके संबंध में सोशल मिडिया पे प्रसारित कर उनके पद एवं गरीमा को गिराने का काम कर रहे है। गुरु पुर्णिमा के दिन प्राचार्य जी श्रीमान मालवीय साहब के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण बच्चे बालक शिक्षक से एक पौधा अपनी प्रथम शिक्षिका “माता” एवं गुरू के नाम से संस्था में करीब 500 पौधे व गमले लगवाये गये। उस दिन उनके द्वारा दिया गया प्रेरक उद्बोधन को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ मरोड़ कर सोशल मिडिया पर प्रसारित किया गया जिसकी पाबन्दी लगाने के लिए थाना आगर में पूर्व में ही आवेदन दे दिया था।
अतः माननीय महामहिम से सर्व धर्म सर्व समाज के सर्व पालकगण एवं क्षेत्रवासी निवेदन करते है कि हमारे बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार एवं संस्कार देने वाले श्रीमान प्राचार्य जी जो माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों की शाला साकार करने में लगे है को इसी संस्था में रखा जावें, उन्हे सुरक्षा दी जावें एवं उन्हे नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों एवं क्रिया कलाप करने वाले असामाजिक संगठनों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023, एट्रोसिटी एक्ट तथ भारतीय संविधान की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही की जावें । यही हाथ जोड़ कर प्रार्थना है।
दिनांक 30/07/2024
स्थान- कलेक्ट्रेट आगर
दुर्गेश मालावीय
निवेदकगण
सर्व धर्म सर्व समाज के सर्व
पालकगण एवं क्षेत्रवासी
नारायण जी पंच एवं आदि