बहुचर्चित प्राचार्य कै.सी. मालवीय पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हुआ प्रकरण दर्ज। बड़ोद रोड चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्का जाम के बाद हुई कार्रवाई
आगर मालवा-
ग्राम पालखेड़ी के पी.एम. श्री हाईस्कूल के बहु चर्चित प्राचार्य कै.सी. मालवीय पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2), 299,196 के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
करीब चार-पांच दिन पूर्व दिए गए आवेदन पर अभी तक प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों द्वारा बडोद रोड चौराहे पर चक्का जाम किया गया जिसके बाद आगर पुलिस की यह कार्रवाई सामने आई हैं।
हम आपको बता दें कि आरोपी प्राचार्य कै.सी. मालवीय की आवाज में कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें वें कक्षा में बच्चों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म और कुछ जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे थे। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्राचार्य द्वारा इस संबंध में थाने पर एक आवेदन देकर इन ऑडिओ को भ्रामक बताया गया था और इन्हें वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों और परशुराम सेना के द्वारा भी कलेक्टर एवं पुलिस थाने में आवेदन देकर आरोपी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद आरोपी प्राचार्य के समर्थन में भी कुछ लोग सामने आए और उन्होंने कल एक वाहन रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर आरोपी प्राचार्य का बचाव करने का प्रयास किया गया था।
इसके पूर्व भी आरोपी प्राचार्य ग्राम के सरपंच की क्लास में बिठाकर छात्रों के सामने अपमान करने के आरोप में और फिर बाद में कलेक्टर के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाने से प्रदेश स्तर पर चर्चा में आ चुके हैं –