भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई आगर द्वारा लगाया गया निःशुल्क न्याय केंद्र। प्रभारी मंत्री नें भी आम जन को जानकारी
आगर मालवा-
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत जिला इकाई आगर द्वारा 15अगस्त पर निःशुल्क न्याय केंद्र आयोजित किआ गया जिसमें अधिवक्ता परिषद के अधिवक्ता समाज के अंतिम निर्धन व्यक्तिजन को सुलभ न्याय, सशक्त न्याय की जानकारी प्रदान की गई एवं नए और कानून की प्रारंभिक जानकारी दी गई समाज में महिला व स्कूल छात्राओ को भी। कानून के बारे में जानकारी दी गई ।
आगर परेड ग्राउंड के पास प्रभारी मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वाजारोहण के बाद आमजन को मुख्य मार्ग पर जानकारी दी गई।
इस दौरान परिषद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जी सोनी एडवोकेट के मार्गदर्शन में आज संचालन किया गया, जिसमें अन्य सहयोगी एडवोकेटस अशोक अजमेरा , विकास पाठक, नारायण बोडाना, सुनील कुमार माथुर, नवाब पटेल, मनीष शर्मा, राजेश जी नागदिया, रोहित माथुर , संतोष तंवर , नारीशक्ति अधिवक्ता श्रीमती तरुणा कोठारी, दीपिका गवली , प्रिया जादमे , सुश्री भामिनी भटनागर, और परिषद के जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मेन्द्र परमार आदि , उपस्थित रहे।
निः शुल्क न्याय केंद्र परामर्श हेतु नगर के वार्डो और ग्रामो में शासन और स्वयंसेवी संस्था से मिलकर लगाए जावेंगे जिससे समाजजन महिला पुरुष आदि को जानकारी सुलभ उपाय न्याय हेतु दी जावेगी-