जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को दिया भ्रष्टाचार पर अधिकारियो का नार्को टेस्ट कराने का चैलेंज। कांग्रेस ने नलखेड़ा-सुसनेर में निकाली न्याय यात्रा
आगर मालवा –
किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने और उनका हक दिलाने,सोयाबीन के दाम 6000 करने,भारी भरकम बिजली बिल कम करने एवं प्रदेश में हो रहे भ्रस्टाचार को खत्म करने की मांगों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के साथ हीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, क्षेत्रीय विधायक भेरू सिंह बापू एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस द्वारा आज नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्द माँ बंगलामुखी मन्दिर में दर्शन उपरांत न्याय ट्रेक्टर यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं किसान अपने – अपने ट्रेक्टरो के साथ उपस्थित हुए । इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले 9 महीने में मध्य प्रदेश सरकार ने कोई वादे पूरे नहीं किए हैं । सोयाबीन का भाव ₹6000 गेहूं का ₹3000 और धान का ₹3200 किया जाना चाहिए।
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर हैं और बिना लिए-दिए किए कोई पोस्टिंग नहीं हो रही हैं जिसका सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है साथ हीं उन्होंने मुख्यमंत्री को नार्को टेस्ट कराने का चैलेंज देते हुए कहा कि अधिकारियों का नार्को टेस्ट कराया जाए नार्को टेस्ट में उनसे पूछे कि पदस्थापना के समय भ्रष्टाचार हुआ या नहीं। यदि मेरी बात गलत निकले तो मैं मिडिया के सामने माफी मांगने के लिए भी तैयार हूँ।
कांग्रेस की यह यात्रा नलखेड़ा से होते हुए सुसनेर डाक बंगला पहुंची और यहां मिडिल स्कूल ग्राउंड पर एक आम सभा का आयोजन किया गया-