दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया गया दहन
आगर मालवा-
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर जहां एक और मुख्य रावण दहन समारोह धूमधाम से मनाया गया वही बड़े शहरों की तर्ज पर अब अगर में भी जगह-जगह रावण का दहन होने लगा है । इसी क्रम में आज आगर छावनी नाका स्थित अंबेडकर भवन के पास जन सहयोग से लगभग 35 फीट के रावण दहन किया गया जिसमें वाल्मीकि समाज के रामचंद्र जी बिडवाल, संतोष छजलानी एवं वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में रावण दहन की रूपरेखा बनाई गई एवं रावण निर्माण में वैदिक बिडवाल, वेदांत बिडवाल, सुनील मेहना, चेतन पीयूष, आदि ने विशेष भूमिका निभाई।
रावण दहन यहां पर विगत 10 वर्षों से किया जा रहा है प्रारंभ में रावण का निर्माण छोटा होता था जो आज लगभग 35 फीट तक पहुंच गया है । इस रावण दहन में कई लोगो ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और पूरा क्षेत्र रावण दहन के बाद जय श्री राम के नारों से गूंज उठा _