कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली अवकाश के बाद दिनांक 4.11.2024 से शुरू होगी किसानो की फसल की नीलामी
आगर मालवा_
कृषि उपज मंडी आगर के व्यापारी संघ और हम्माल_तुलावटी संघ के मध्य हम्माली को लेकर हुआ विवाद आज सुलझा लिया गया है ।
आज दिनांक 26/10/2024 को कृषि ऊपज मंडी समिति आगर के भारसाधक अधिकारी महोदया श्रीमती किरण बरबड़े की उपस्तिथि में एक बैठक हम्माल दर में वृद्धि हेतु रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से हम्माल दर में 5 प्रतिशत वृद्धि की गई ।बैठक में व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं हम्माल_ तुलावटी संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य के साथ ही मंडी सचिव विजयकुमार जैन एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी के साथ दीपावली अवकाश के बाद दिनांक 4/11/2024 से कृषि उपज मंडी में नीलामी का कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया हे और अब किसान इस दिनांक को अपनी उपज कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए ला सकते हे ।
हम आपको बता दे कि कल हम्माल_तुलावटी संघ ने हम्माली दर में वृद्धि को लेकर व्यापारियों के यहां काम करने से मना कर दिया था जिसके बाद व्यापारियों ने भी उपज नीलामी में भाग नहीं लिया था परिणाम स्वरुप अपनी उपज लेकर कृषि उपज मंडी में पहुंचे किसान परेशान होने लगे थे और धीरे-धीरे कृषि उपज मंडी में तनाव बढ़ रहा था । इसी बीच मंडी प्रशासक और एसडीओ श्रीमती किरण बरबड़े सूचना प्राप्त होने पर मंडी में पहुंची और वहां पर विवाद को शांत करते हुए हम्मालों को दिए इस आश्वासन के साथ कि इस मसले का जल्दी ही हल निकाल लिया जाएगा कल नीलामी कार्य शुरू करवाया था ।
उसी के चलते आज मंडी प्रशासक, सचिव के साथ ही मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ आदि कर्मचारियों के बीच बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से हम्माली दर 5% बढ़ाने का निर्णय लिया गया है _