ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चालक के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया, साथ ही कुल 25 लाख से अधिक का मशरूका भी किया जप्त

आगर मालवा-
आगर मालवा जिले मे एक व्यक्ति को अपने द्वारा कार ड्राइवर को दिए गए 2.60 लाख रुपए की उधारी वापस मांगना भारी पड़ गया और इस चक्कर में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
प्रकरण में कार चालक ने उसके एक साथी के साथ मिलकर अपने मालिक की धारधार हथियार से हत्या कर दी ताकि उसे अपने मालिक के उधारी के रुपए ना देना पड़े जो मालिक पिछले कुछ दिनों से उससे मांग रहा था यही नहीं हत्या के बाद मृतक का शव को पेट्रोल डालकर अधजली हालत में ही सडक किनारे झाड़ी में छोड़ दिया और मृतक के पास रखी घर की चाबी निकाल कर घर में रखा केश और सोना लेकर आरोपीगण फरार हो गए।
अगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह नें बताया कि पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस अंधे कत्ल का खुलासा किया है। प्रकरण में कानड़ थाना क्षेत्र के चांदनगांव रोड, कुण्डलाखुर्द जोड़ के पास सुबोध जैन पिता स्वर्गीय मूलचंद्र जैन निवासी नलखेड़ा का अदलजला शव पुलिस को मिला था। जिसका कानड़ पुलिस द्वारा आगर जिला अस्पताल में पीएम उपरांत मर्ग कायम कर जांच के लिया गया था। इसके बाद दिनांक 17 नवंबर 2024 को नलखेड़ा थाने में सुबोध जैन पिता मूलचंद जैन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई । उसके बाद कानड़ पुलिस द्वारा जांच उपरांत पुष्टि की गई कि अदजले व्यक्ति का शव सुबोध जैन का है।
कानड़ पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 18 नवंबर 2024 को धारा 103, 238 बीएनए में प्रकरण पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने भी अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वालों को 10,000 रु. का इनाम देने की घोषणा की थी।

आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार नें आगर पुरानी कृषि उपज मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या की जानकारी देते हुए बताया कि पैसों के लालच में सुबोध जैन के कार चालक  मनोज बैरागी उर्फ विनोद पिता विष्णुप्रसाद बैरागी उम्र 25 वर्ष निवास ग्राम पिलवास द्वारा अपने साथी शाहिद उर्फ छोटू पिता फरियाद अली उम्र 19 वर्ष निवासी बस स्टैंड नलखेड़ा के साथ मिलकर सुबोध जैन की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को पेट्रोल से जलाकर रस्ते में फेंक दिया था, और उसके पास रखी घर की चाबियां लेकर दोनों आरोपी घर से रुपए व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 05 लाख 5 हजार नगद रुपय व 08 लाख रुपए के सोने के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार कीमत करीब 12 लाख इस तरह कुल 25 लाख 5 हजार बरामद किए गए ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबोध जैन ने उसके कार चालक मनोज बैरागी उर्फ विनोद को उधार रुपए दे रखे थे जिन्हें वह मांग रहा था, जिस वजह से कार चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर सुबोध जैन की हत्या कर दी ताकि उसे उधारी के पैसे नहीं देने पड़े और सुबोध जैन के घर में रखें रुपए व जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गए थे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!