ब्रेकिंग
आगर का जिला परिवहन कार्यालय बना अधिकारी के प्राइवेट कर्मचारियों का अड्डा। दलाल और एजेंटो से सेटिंग क... विगत चार माह से फरार चल रहा कॉलोनाइजर संदीप बड़जात्या को आगर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया। आगर की... प्रेस क्लब अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न, धीरप सिंह हाड़ा हुए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत आगर के देवली पिपलोन गांव में हुआ विवाद। विवाद में लगे पत्थर, लाठी, तलवार चलाने और बंदूक से फायर करने... गृहमंत्री अमित शाह का जलाया गया पुतला। बाबा अंबेडकर साहब के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी से नाराज है संगठ... आगर मालवा जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री। 3520 करोड़ की 880 मेगावाट सौर परियोजनाओं के साथ ही 49.81 करोड... कल क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री से करेंगे उज्जैन-झालावाड़ रेलवे लाइन को सिंहस्थ से पहले शुरू करवाने की मा... नलखेड़ा थाने के प्रभारी उप निरीक्षक ₹ 5000/- की रिश्वत लेते हुए ट्रैप। लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई ... सुसनेर के पास A.C. बस पलटी। 6 वर्ष की बच्ची की मौत। 20 घायल। 8 को किया गया रेफर। कलेक्टर और एसपी पहु... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल आ रहे है आगर। तैयारी में जुटा पुलिस और प्रशासन। इस तरह रहेगी आयोजन स्थल...

आगर का जिला परिवहन कार्यालय बना अधिकारी के प्राइवेट कर्मचारियों का अड्डा। दलाल और एजेंटो से सेटिंग किए बिना आम आदमी का नहीं हो रहा काम। नियुक्ति के बाद से ही अक्सर कार्यालय में अनुपस्थित रहने के साथ ही जिला परिवहन अधिकारी पर लगे कई अन्य प्रकार के गंभीर आरोप

आगर मालवा-
आगर का जिला परिवहन कार्यालय पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। यहां अपना काम कराने के लिए आने वाले आम व्यक्ति अपना काम ना होने का आरोप लगाते हुए बता रहे हैं कि इस कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड जिनके बारे मे बताया जाता है की वह इंदौर से अप-डाउन करती है वह अक्सर कार्यालय मे अनुपस्थित रहती है और उनके ऑफिस में ताला लटका हुआ रहता है और उन्हें कॉल करने पर वे अपना मोबाइल भी रिसीव नहीं करती है वहीं पूरे प्रकरण का खास आरोप यह भी है कि जिला परिवहन परिवहन अधिकारी ने अपने कार्यालय में उनके एक निजी कर्मचारी दिनेश शर्मा को कार्यालय में बैठा दिया है, यह दिनेश शर्मा नाम का व्यक्ति वह सारे काम देखता है जो नियम से जिला परिवहन अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से देखना चाहिए। आगर मालवा जिले के सभी एजेंट और अन्य दलाल इसी दिनेश शर्मा को रिपोर्टिंग करते हैं तथा इसी के पास फाइल जमा कराते हैं साथ ही जो भी लेन-देन होता है वह भी इसी दिनेश शर्मा के माध्यम से होता है।
दूसरी तरफ जिला परिवहन कार्यालय में ऐसे कुछ और कर्मचारी आपको काम करते हुए दिख जाएंगे जो पहले स्मार्ट चिप कंपनी के तहत यहां पर काम करते थे पर अक्टूबर 2024 में कंपनी द्वारा काम बंद कर देने के बाद भी यह कर्मचारी अभी भी यहां पर डटे हुए हैं और जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सोपे गए दायित्व को पूरा कर रहे हैं। अब आप समझ सकते हैं कि इनको आखिर वेतन के रूपये आखिर किस तरह दिए जाते होंगे ।
हालांकि इन समस्त आरोपों के संबंध में जब गिरीश न्यूज़ की टीम शुक्रवार दोपहर 1 बजे के लगभग जिला परिवहन कार्यालय पहुंची तो धीरे-धीरे वहां से सारे कर्मचारी नदारत हो गए वहीं जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड़ के कार्यालय में भी ताला लटका हुआ हमें मिला और जब गिरीश न्यूज़ नें इन सारे आरोपों की सत्यता जानने के लिए जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड़ से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल भी रिसीव नहीं किया और ना ही पलट कर कोई कॉल किया ।
आगर जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड़ की कार्रशैली को समझने के लिए अब एक प्रकरण को देखिए, जहां पीड़ित मयंक वर्मा द्वारा अपनी गाड़ी का ट्रांसफर करने के लिए 4 दिसंबर को ही रसीद काटा ली गई थी पर करीब 2 माह बीतने के बाद भी अभी तक इनका काम नहीं हुआ है और कोई इस कार्यालय मे उन्हें यह भी नहीं बता रहा कि आखिर इनका काम क्यों नहीं हो रहा और यदि होगा तो कब तक होगा ? इसके लिए मयंक वर्मा पिछले दो माह से लगातार जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं पर उन्हें वहां जिला परिवहन अधिकारी मैडम तो मिलती नहीं है और जब मयंक मैडम के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो वह काल भी रिसीव नहीं करती है। ऐसे में जिला परिवहन कार्यालय में मौजूद कुछ लोग जैसा कि हमें बताया गया है जिला परिवहन अधिकारी मैडम के द्वारा नियुक्त व्यक्तिगत कर्मचारी दिनेश शर्मा जो लगभग नियमित रूप से जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित रहते हैं से संपर्क करने को पीड़ित मयंक से कहा गया और जब मयंक वर्मा ने दिनेश शर्मा से संपर्क किया तो दिनेश शर्मा ने मयंक वर्मा को उनके एजेंट के माध्यम से संपर्क करनें के लिए कहा और इस तरह मयंक वर्मा पिछले डेढ़ महीने से इधर-उधर चक्कर लगा रहे हैं पर उनको कोई निश्चित जवाब नहीं दिया जा रहा है ना ही उनका काम किया जा रहा है।
ऐसे में कई बार जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित दिनेश शर्मा से विवाद की खबर भी सामने आती रहती है जो आप नीचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते हैं-

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!