कोटवारों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। वर्दी की राशि खाते में डालने के बजाय भ्रष्टाचार करते हुए कोटवारों को सिली – सिलाई वर्दी उपलब्ध कराने का किया विरोध
आगर मालवा-
मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ की आगर मालवा जिला इकाई ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से कोटवारों ने बताया है कि उनको दी जाने वाली वर्दी में कोर्ट एवं शासन के नियमों की अनदेखी कर कोटवारों के खाते में राशि जमा करने की बजाय कोटवारों को सीधे वर्दी उपलब्ध कराते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य राजस्व आयुक्त द्वारा जारी आदेश को न्यायालय की अवमानना बताते हुए इसे तत्काल वापस लेनें का निवेदन कोटवारों ने अपने इस ज्ञापन में किया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश के 40 कलेक्टरो नें पहले ही माननीय न्यायालय के आदेश के अनुरूप कोटवारों के खाते में वर्दी की राशि डालने का कार्य कर चुके है जबकि अन्य जिलों में अभी भी कोटवार ठेकेदारों से घटिया वर्दी प्राप्त करने की जगह अपने खातों में वर्दी की राशि आने का इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा अन्य मांगों में ₹500 प्रतिवर्ष की वेतन वृद्धि, सेवानिवृत्ति पर कोटवारो को दी जाने वाली ₹100000/- की राशि प्रदान करने, पूर्व कोटवार के स्थान पर उसके परिवार के सदस्यों को ही अनिवार्य नियुक्ति, सी. यू. जी.सिम, सेवा भूमि का मालिकाना हक देने, शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न करने संबंधी शासन के आदेशों को कड़ाई से पालन करने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से किया है।
मांगे पूरी न होने पर प्रदेश के सभी कोटवारों द्वारा भोपाल मैं तिरंगा यात्रा निकाल कर अपनी मांग के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री को तिरंगा भेंट करने की बाद ज्ञापन में कही गई है-