आगर मालवा –
उज्जैन से चवली मार्ग पर लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं के बीच आगर की ट्रैफिक पुलिस भी अब और अधिक सक्रिय दिखाई दे रही है और इसी के तहत की जा रही नियमित चेकिंग में एक ऐसा ऑटो पुलिस को दिखाई दिया जिसमें 15 एडल्ट सवार थे।
हालांकि पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1000/- रु की चालानी कार्रवाही करते हुए ऑटो चालक को आगे से इस तरह का कृत्य ना करने की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि यह सब ऑटो सवार लोग शादी समारोह में कैटरिंग का काम करते हैं और अपने इसी काम के सिलसिले में वह राजस्थान के बकानी ग्राम से आगर आ रहे थे पर मंजिल पर पहुंचने के ठीक पहले सुसनेर रोड पर आगर की सीमा में पहुंचते ही उनका आगर पुलिस से सामना हो गया।
आपको भी विश्वास नहीं हो रहा होगा कि एक ऑटो में किस तरह से 15 वयस्क लोग बैठ सकते हैं तो फिर नीचे दिए गए वीडियो को देखिए –