आगर मालवा-
आगर के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में इस समय बाबा बैजनाथ लोक का निर्माण का कार्य चल रहा है। कुल 19 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले इस भव्य लोक का निर्माण फरवरी 2024 से प्रारंभ हुआ है और फरवरी 2026 अर्थात कुल 2 वर्ष में इस निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाना है। शासन की निर्माण एजेंसी के रूप में हाउसिंग बोर्ड उज्जैन के माध्यम से आगर के ठेकेदार मेसर्स ओम महेश्वरी द्वारा इस बैजनाथ लोक का निर्माण किया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य में इंदौर-कोटा राजमार्ग से मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण, दो भव्य मुख्य द्वार का निर्माण (जिसमें से एक बिलकुल मंदिर के सामने मुख्य द्वार -1 तथा दूसरा जिला जेल के पीछे स्थित रोड से मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुख्य द्वार -2 ) हो रहा है। इसके साथ ही मंदिर के सामने लगभग 25000 वर्ग फुट का एक भव्य सुन्दर हाल और मंदिर के पीछे की तरफ स्थित कमल कुंड का डिस्मेंटल कर उसका भव्य निर्माण करना एवं पुजारी के लिए भवनो का निर्माण होना है। मंदिर के दाहिने और स्थित ऐतिहासिक बाणगंगा नदी का गहरी एवं चौड़ीकरण करते हुए मंदिर क्षेत्र में स्थित नदी के आसपास सीसी की साइड वाल बनाना, नदी को क्रॉस कर आने जाने के लिए दो अलग-अलग पुलियाओं का निर्माण, बाणगंगा नदी के दाहिनी और भव्य धर्मशाला एवं आगंतुकों के वाहनों के लिए एक वृहद थ्री लेयर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।
आप नीचे दिए गए चित्रों का अवलोकन कर निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की भव्यता का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं-
