ब्रेकिंग
सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का मामला, कांग्रेस नें जलाया मंत्रियों और सांसद का पुतला भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने आगर मालवा जिला मुख्यालय पर निकाली गई तिरंगा यात्रा। जगह-जगह हुआ भव... निर्वाचन एवं प्रशासनिक कार्रवाही में लापरवाही की पराकाष्ठा का मामला। सरपंच ने बिना जाति प्रमाण पत्र ... सकल हिंदू समाज द्वारा लव जिहाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। ज्ञापन में अब इस तरह की... मां बगलामुखी मंदिर के अनरजिस्टर्ड पंडितों ने तहसील में दिया ज्ञापन। पूर्व की भांति पूजन एवं हवन के ... पर्यावरण संरक्षण की याचिका में स्टे मिलने के बाद। याचिकाकर्ता के भाई की दुकान हटाई नगर पालिका ने। नग... पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून, योजनाओं का भी मिले लाभ, मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्... लघु उद्योग भारती आगर द्वारा मनाया गया 32 वाँ स्थापना दिवस। कलेक्टर की उपस्थिति में बालिका छात्रावास... पटवारी पर लगे भूमि स्वामीत्व सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज जारी करने के आरोप, तहसील में उपलब्ध नहीं जारी द... थाने पर दर्ज हुआ गैंगरेप का प्रकरण। निकट के रिश्तेदारों पर ही लगा महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप

सकल हिंदू समाज द्वारा लव जिहाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। ज्ञापन में अब इस तरह की कार्रवाई को जरूरी बताया

आगर मालवा-  सकल हिंदू समाज आगर मालवा द्वारा आज लव जिहाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा को दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सागर, दमोह, मोरेना और राजगढ़ में हुए ‘लव जिहाद’ के अनेक मामलों ने प्रदेशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इन मामलों में मासूम बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं को छलपूर्वक, धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उनके साथ शारीरिक शोषण किया गया, अपितु उनकी अस्मिता एवं आत्मसम्मान को भी गहरी ठेस पहुंचाई गई है।

सकल हिन्दू समाज का मानना है कि यह महज़ व्यक्तिगत अपराध नहीं, अपितु राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा प्रायोजित एक संगठित षड्यंत्र है, जिसकी जड़ें अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक फैली हो सकती हैं। इस विषय में राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग द्वारा गठित जांच समितियाँ इस षड्यंत्र की गंभीरता और संवेदनशीलता की पुष्टि करती हैं।

सकल हिन्दू समाज द्वारा रखी गई प्रमुख माँगेंः-

1.NIA से जाँच कराई जाए – ऐसे अंतरराज्यीय और राष्ट्रविरोधी मामलों की गहराई तक पहुँचने के लिए इन मामलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपा जाए।

2.सहयोगियों को भी अपराधी माना जाए जिन व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन अपराधों में सहयोग किया, उन्हें भी अभियुक्त बनाया जाए।

3.सरकारी तौर पर FIR दर्ज हो – पीड़ित परिवारों द्वारा भय के कारण FIR दर्ज न कराने की स्थिति में शासन स्वयं मामला दर्ज कराए।

4.संगठित अपराध की धाराओं में वृद्धि हो – जहाँ अपराध सुनियोजित और एक से अधिक पीड़िताओं के साथ हुआ है, वहाँ संगठित अपराध की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज हो।

5.डिजिटल दस्तावेज़ीकरण हो – योजनाओं में उपयोग हो रहे दस्तावेजों का दुरुपयोग रोकने हेतु उन्हें डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत करने की अनिवार्यता हो।

6.पीड़िताओं के लिए विशेष सहायता कोष – नाबालिग व अनाथ पीड़िताओं की सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु विशेष आर्थिक सहायता की व्यवस्था की जाए।

7.MP धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का प्रभावी क्रियान्वयन – इस कानून के अंतर्गत उपयुक्त धाराओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

8. सभी संस्थानों में पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य हो- सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारियों और छात्रों का पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाए।

9. फांसी की सज़ा की घोषणा को लागू किया जाए-अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने हेतु साक्ष्यों की प्रभावी विवेचना सुनिश्चित की जाए।

संदेश:

सकल हिन्दू समाज स्पष्ट करता है कि यह केवल मांग-पत्र नहीं, बल्कि बेटियों की अस्मिता की रक्षा का संकल्प है। राष्ट्र विरोधी तत्वों को यह चेतावनी है कि प्रदेश की मातृशक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। माँग है कि मुख्यमंत्री महोदय शीघ्रता से इन मांगों पर निर्णय लें और कार्यवाही प्रारंभ करें।

इस अवसर पर हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक हरिशंकर लवंशी ने ज्ञापन का वाचन किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारीणी सदस्य नागुसिंह गरबड़ा, धलपद सिंह बडोद, जयंत राठौर आगर, अक्षय भावसार, करण सिंह परिहार, भारत सिंह गरबड़ा, एवं अन्य समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित थे एवं आभार कुणाल कुमरावत’ ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!